Government Of India,Ministry Of Water Resources Central Soil And Materials Research Station

उद्देश्य

केन्द्रीय मृदा व सामग्री अनुसंधान शाला मुख्य रुप से फिल्ड व प्रयोगशाला संबंधी अन्वेषण, अनुसंधान व विकास गतिविधियां व भूयांत्रिकी के साथ कार्यरत होता है और यह पर्यावरण संबंधी मुद्दो, कंक्रीट प्रौधोगिकी व निर्माण सामग्री के लिए सेवाएं देने के साथ ही इन क्षेत्रों में सलाहकार मे रुप में भी कार्य करती है।

अनुसंधान शाला की एक शाषि परिषद है जो प्रमुख नीति निर्धारण व सलाह संबंधी कार्य सरकार हेतु करती है जिसमें मुख्य रुप से अनुसंधान शालाएं आदि शामिल होते हैं व इनके द्वारा निम्न कार्यों में मदद की जाती है जैसे (i) स्थाई तकनिकी सलाहकार समिति (ii) बजट व कार्यक्रम समिति

Last Updated Date: Jan 3 2023 4:56PM