Government Of India,Ministry Of Water Resources Central Soil And Materials Research Station

अभिगम्यता के विकल्प

सीएसएमआरएस की वेबसाइट सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है चाहे वह किसी भी प्रकार की तकनीकी डिवाइस या क्षमता का उपयोग करे । यह वेबसाइट इस उद्वेश्य के साथ बनाया गया है कि अपने दर्शकों के लिए इसकी अधिकतम पहुंच तथा प्रयोज्य प्रदान हो । इसके परिणामस्वरूप इस वेबसाइट को विविध उपकरणों से देखा जा सकता है जैसे कि डेस्कटांप ,लैपटाप ,कंप्यूटर और वेब-सक्षम मोबाइल उपकरणों इत्यादि से ।

यह सुनिश्चित करने के लिए सर्वक्षेष्ठ प्रयास किए गए है कि यह वेबसाइट विंकलाग लोगों के लिए भी सुलभ हो । उदाहरण के लिए, दृष्टी विकंलागता के उपयोगकर्ता,स्क्रीन पाठकों, स्क्रीन मैगनीफायरस आदि की सहायक प्रौधोगिकियों के प्रयोग से इस वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है ।

यह वेबसाइट मानकों के अनुरूप है और प्रयोज्य सार्वभौमिक डिजाइन के सिद्वांतों का पालन करती है जिससे भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जा सके और यह वेब सामग्री पहुंच के दिशा निर्देशों (XHTML) 20 के Level A का भी पालन करती है जिनका निर्धारण World Wide Web Consortium(W3C) द्वारा किया गया है । वेबसाइट में जानकारी का एक हिस्सा बाहरी वेबसाइटों के लिए लिंक के माध्यम से उपलब्ध कराया गया हैं । बाहरी वेबसाइट का रखरखाब संबंधित विभागों द्वारा किया जाता है , जिनकी जिम्मेदारी इन वेबसाइटों को सुलभ बनाने की हैं ।

Last Updated Date: May 23 2014 2:39PM