सामान्य नियम के अनुसार , जब आप इस वेबसाइट पर जाते हैं तो यह वेबसाइट आपकी व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित नहीं करती | आप सामान्यत : व्यक्तिगत सूचना दी बिना ही साइट पर जा सकते हैं , जब तक कि आप स्वयं इस प्रकार की सूचना देने का चयन न करें |
यह वेबसाइट आपके साइट देखने का आँकड़ा रखती है और इन आँकड़ों को सांख्यिकी के उद्देश्य से निम्नलिखित सूचना संकलित करती है – आपके सर्वर का पता ; आप जिससे इंटरनेट प्राप्त कर रहे हैं उस टॉप लेवल डोमेन का नाम ( उदाहरणार्थ .gov, .com, .in इत्यादि ; आपके द्वारा प्रयोग किए गए ब्राउजर का प्रकार ; आपके साइट पर आने की तिथि एवं समय ; आपके द्वारा देखे गए पृष्ठ ; डाउनलोड किए गए दस्तावेज और पिछला इंटरनेट पता जिससे आप सीधे साइट से जुड़े | हम प्रयोगकर्ता और उसकी ब्राउजिंग गतिविधियों की पहचान नहीं करते जब तक कि कोई विधि प्रवर्तन एजेंसी सेवा प्रदाता के लॉग का निरीक्षण करने का वारंट नहीं देती |
कुकी सॉफ्टवेयर कोड का एक भाग होता है जो इंटरनेट वेबसाइट आपके ब्राउजर को भेजती है जब आप साइट पर कोई जानकारी प्राप्त करते हैं | इस वेबसाइट में किसी भी कुकी का प्रयोग नहीं किया गया है |
आपका ईमेल पता तभी दर्ज किया जाएगा जब आप संदेश भेजने का चयन करेंगे | यह केवल उसी उद्देश्य के लिए प्रयोग किया जाएगा जिसके लिए आपने इसे उपलब्ध कराया है तथा इसे मेलिंग सूची में शामिल नहीं किया जाएगा | आपका इमेल पता अन्य किसी उद्देश्य के लिए प्रयोग नहीं किया जाएगा , और आपकी सहमति के बिना इसे प्रकट नहीं किया जाएगा |
यदि आपसे कोई अन्य व्यक्तिगत सूचना माँगी जाएगी तो आपको सूचित किया जाएगा कि उसे किस प्रकार प्रयोग किया गया | यदि किसी भी समय आपको ऐसा अनुभव हो कि इस गोपनीयता कथन में संदर्भित किसी सिद्धांत का अनुपालन नहीं किया गया है , या इन सिद्धांतों पर अन्य कोई टिप्पणी हो , तो कृपया हमसे संपर्क करें पृष्ठ के माध्यम से संबंधित को सूचित करें | इस गोपनीयता कथन में “व्यक्तिगत सूचना” शब्द के प्रयोग का अर्थ ऐसी किसी भी सूचना से है जिससे आपकी पहचान स्पष्ट होती है या उचित रूप से सुनिश्चित होती है |