इस साइट पर प्रदर्शित सामग्री बिना किसी विशेष अनुमति के किसी प्रारूप में या मीडिया में निःशुल्क पुनरूत्पादित की जा सकती है। परन्तु यह सामग्री पूर्णतया सटीक होनी चाहिए तथा इसका इस्तेमाल अपमान जनक तरीके में या गुमराह करने के संदर्भ में न किया गया हो। जहाँ कहीं भी इस वेबसाईट पर उपलब्ध सामग्री का प्रकाशन किया जा रहा है अथवा दूसरों को जारी किया गया हो तो उसमें स्तोत्र की अभिस्वीकृति अवश्य दी जाए । हालांकि ऐसी कोई भी सामग्री जो किसी तृतीय पक्ष की कॉपी राइट के रूप में पहचानी जाए, को दोबारा उत्पादित करने की अनुमति नहीं प्रदान की जाती है। ऐसी सामग्री को पुनरूत्पादन करने का प्राधिकार सम्बन्धित विभागों/सम्बन्धित कॉपीराईट धारकांे से प्राप्त किया जाना चाहिए।