केन्द्रीय मृदा एवं सामाग्री अनुसंधानशाला
जल शक्ति मंत्रालय
जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग,भारत सरकार
हमारा कार्यालय जल शक्ति मंत्रालय का एक संबद्ध कार्यालय है और पिछ्ले छ: दशकों से देश और पड़ोसी देशों की सेवा कर रहा है । अनुसंधान,परामर्श देना और प्रसार कार्य हमारे मुख्य क्षेत्र हैं । भू तकनीकी अभियांत्रिकी, कंक्रीट प्रौद्योगिकी तथा संबद्ध क्षेत्र हमारे महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं । हमें प्रमुख जल विद्युत / जल संसाधन परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन के मूल्यांकन का महती कार्य सौंपा गया है । हमारे पास अत्याधुनिक उपकरण भी हैं और हमारे ग्राहक अधिकतर केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, निजी क्षेत्र, पड़ोसी देश आदि होते हैं । हम भी आदर्श रूप से दिल्ली के संस्थागत क्षेत्र में स्थित हैं और भा.प्रौ.संस्थान, केन्द्रीय जल आयोग, विज्ञान और प्रौद्यौगिकी विभाग आदि जैसे कुछ संस्थानों के नजदीकी क्षेत्र में हैं ।
मुझे विश्वास है कि इस वेब साइट के माध्यम से आपको और अधिक जानकारी प्राप्त होगी । यदि आप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करने में संकोच न करें । हम सर्वोत्तम पेशेवर विशेषज्ञता देने के लिए तत्पर हैं ।
डॉ आर. चित्रा
निदेशक
पता : |
केंद्रीय मृदा एवं सामग्री अनुसंधानशाला, जल शक्ति मंत्रालय,
ऊलौफ पाल्मे मार्ग, हौज खास, नई दिल्ली - 110016 |
दूरभाष : |
91-11-26961894, 26967985 |
फैक्स : |
91-11-26853108 |
ईमेल : |
director-csmrs[at]nic[dot]in |