Government Of India,Ministry Of Water Resources Central Soil And Materials Research Station

परिचय

सीएसएमआरएस के पुस्तकालय और दस्तावेज़ केंद्र की स्थापना 1981 में रिसर्च स्टेशन के अनुसंधान और प्रसार कार्यक्रम के सहयोग से हुई। इसमें अभी तक 6974 किताबों, 2520 मानक दस्तावेज़ों, 1276 तकनीकि रिपोर्ट, जर्नल्स के 1057 वॉल्यूम, 97 वीडियो कैसेट्स/स्लाइड्स, 480 नक्शे, और 110 सीडी-रोम्स मौजूद हैं।

सीएसएमआरएस का एल एण्ण्ड डी केंद्र, इस लाइब्रेरी के सॉफ्टवेयर ई-ग्रंथालय का प्रयोग करते हुए, एनआईसी की सहायता से एक डाटाबेस तैयार कर रहा है। लाइब्रेरी में सीएसएमआरएस अधिकारियों के प्रयोग हेतु सिविल इंजीनियरिंग भारतीय मानक ब्यूरो, जल संसाधन और स्थानीय नेटवर्क क्षेत्र (एलएएन) के रसायन अभियांत्रिकी भाग (कैमिकल इंजीनियरिंग सेगमेंट) उपलब्ध हैं। इसमें चट्टानी क्षेत्र, मिट्टी के यंत्रविज्ञान (मैकेनिक्स) और निर्माण तकनीकि के लिए ऑन लाइन पहुंच उपलब्ध है। इसके अलावा लाइब्रेरी में, डेवलपिंग लाइब्रेरी नेटवर्क (डेलनेट) की सारी सुविधाएं जैसे: इंटर लाइब्रेरी लोन, डेलनेट डाटाबेस की ऑन लाइन इन्फॉर्मेशन आदि के उपयोग हेतु सारी सुविधाएं मौजूद हैं। वर्तमान में एल एण्ड डी केंद्र में सीएसएतआरएस हेतु लाभाकारी विभिन्न विषय पर सूचना के आदान-प्रदान के कार्य में 9 राष्ट्रीय और 2 अंतर्राष्ट्रीय संगठन कार्यरत हैं।

सीएसएमआरएस लाइब्रेरी में निम्नलिखित विषयों से संबंधित किताबे और मानक दस्तावेज़ उपलब्ध हैं:

मिट्टी के मेकेनिक्स ( यंत्रविज्ञान)

चट्टानों के मेकेनिक्स

कंक्रीट तकनीक

जल संसाधन

उपरोक्त के अलावा, लाइब्रेरी में हिन्दी में 1525 पुस्तकें भी उपलब्ध हैं।